हरियाणा: HSGPC के 9 सदस्यों के चयन प्रक्रिया को लेकर सीएम आवास में मंथन

हरियाणा मुख्यमंत्री निवास पर सभी निर्वाचित एसजीपीसी सदस्यों को लंच पर आमंत्रित किया गया था। रविवार को लंच के बाद बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सभी सदस्यों से कहा कि आप लोग आपस में 9 सदस्यों को चुन लें। इस पर कुछ सदस्यों ने कहा कि सरकार की तरफ से ही 9 सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया पूरी करवा दी जाए।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के 9 सदस्यों के चयन पर रविवार को मुख्यमंत्री निवास में मंथन हुआ है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और एसजीपीसी के सभी निर्वाचित 40 सदस्य भी मौजूद रहे। हालांकि, अभी तक इन 9 सदस्यों को चुनने को लेकर सदस्यों में असमंजस की स्थिति बरकरार है। देर शाम तक इस असमंजस को दूर करने के लिए हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की बातचीत होनी है।

हरियाणा मुख्यमंत्री निवास पर सभी निर्वाचित एसजीपीसी सदस्यों को लंच पर आमंत्रित किया गया था। रविवार को लंच के बाद बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सभी सदस्यों से कहा कि आप लोग आपस में 9 सदस्यों को चुन लें। इस पर कुछ सदस्यों ने कहा कि सरकार की तरफ से ही 9 सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया पूरी करवा दी जाए। मनोहर लाल ने कहा कि ये सभी 40 निर्वाचित सदस्यों को मिलकर फैसला लेना है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आगे 9 सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया सरकार की तरफ से पूरी करवाई जायेगी या सभी सदस्यों को आपस में नए नियम के तहत ग्रुप बनाकर सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद ही कमेटी का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *