दिल्ली: खुदाई में मिट्टी धंसने से तीन श्रमिक दबे, एक की मौत

मौके पर ही मौजूद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई। बाद में तीनों श्रमिकों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहां पहुंचने पर एक को मृत घोषित कर दिया गया।

द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर में बुधवार शाम गहरे सीवर की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से तीन श्रमिक दब गए। आनन-फानन में मौके पर ही मौजूद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई। बाद में तीनों श्रमिकों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहां पहुंचने पर एक को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की शिनाख्त समस्तीपुर, बिहार निवासी पिंटू कुमार (22) के रूप में हुई है। छानबीन के बाद पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठेकेदार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

इसके अलावा बाकी श्रमिकों के बयान लिए जा रहे हैं। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सूरखपुर रोड, नवीन प्लेस के सामने, बाबा हरिदास नगर में गहरे सीवर का काम चल रहा था।

यहां करीब 20 फीट गहरा गड्ढा खोदने के बाद वहां पंप सेट करने की तैयारी चल रही थी। अंदर तीन मजदूर काम में लगे थे। शाम करीब पौने पांच बजे अचानक गड्ढे के किनारे की मिट्टी मजदूरों पर गिर गई और वह दब गए।

आनन-फानन में पुलिस व दमकल विभाग को खबर देने के बाद बचाव का काम शुरू हुआ। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई। उसमें से दो मजदूरों को समय रहते निकाल लिया गया जबकि पिंटू काफी देर बाद निकला।

घायलों में समस्तीपुर बिहार निवासी मुकेश (22) और विनोद (27) को अस्पताल भेजा गया। करीब 20 मिनट बाद पिंटू का शव निकला। सूत्रों का कहना है कि निजी ठेकेदार ने इतना गहरा गड्ढा खोद दिया था। इस दौरान सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा गया। हादसे के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *