Bajrangi Bhaijaan 2 से पहले Salman Khan ने इस फिल्म को दी हरी झंडी

सलमान खान का करियर कितना भी डामाडोल चल रहा हो, लेकिन उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं, इसे लेकर फैंस के बीच हमेशा उत्सुकता बनी रहती है। मार्च में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ से फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई थी, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की जाट के आते ही दम तोड़ दिया। बीते दिनों खबर थी कि सिकंदर के बाद दबंग खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर काम करेंगे।

हालांकि, अब रिपोर्ट्स की मानें तो बजरंगी भाईजान 2 को भी सलमान खान होल्ड पर डालकर फिलहाल अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। कबीर खान की फिल्म को छोड़कर ‘सिकंदर’ एक्टर ने किस फिल्म को दी तवज्जो, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

इस फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं सलमान खान?
फैंस का दिल तोड़ते हुए सलमान खान ने कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान-2’ से पहले अपनी मोस्ट अवेटेड वॉर पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) अगले पांच महीने में अपनी वॉर ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं

उनकी ये फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी को लेकर हुए तनाव पर आधारित फिल्म है। मूवी में दबंग खान एक बहादुर सोल्जर की भूमिका में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अभी तक इस फिल्म को ऑफिशियली साइन नहीं किया है, लेकिन मूवी में काम करने के लिए मेकर्स को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

बजरंगी भाईजान 2 को बनाने में क्यों हो रही है देरी?
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि सलमान खान पहले कबीर सिंह के साथ ‘बजरंगी भाईजान-2’ की ही शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन निर्माता-निर्देशक के प्रोजेक्ट में देरी होने की वजह से उन्होंने वॉर फिल्म को प्राथमिकता दी है। इससे पहले खुद एस एस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने ये जानकारी शेयर की थी कि वह बजरंगी भाईजान के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, लेकिन किसी कारणवश फिल्म के प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *