Rahul Vaidya की नौटंकी पर Virat Kohli के भाई का वार, दिया करारा जवाब

पिछले कुछ दिनों से राहुल वैद्य लगातार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ कोई न कोई पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले विराट और उनके फैंस को ‘जोकर’ तक कह दिया था। लगातार विराट कोहली की हंसी उड़ा रहे राहुल वैद्य की हरकतों पर अब तक सिर्फ क्रिकेटर के फैंस सपोर्ट में आगे आ रहे थे, लेकिन अब इस पूरे मामले पर उनके भाई विकास कोहली ने भी चुप्पी तोड़ दी है। 

उन्होंने विराट कोहली को ‘जोकर’ बुलाने वाले राहुल वैद्य को खरी खोटी सुनाते हुए सिर्फ उनकी क्लास नहीं लगाई है, बल्कि सिंगर के करियर पर भी कई सवाल खड़े किये। उन्होंने लाफ्टर शेफ 2 के कंटेस्टेंट को लूजर बताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। 

राहुल वैद्य को विराट कोहली के भाई ने बताया ‘लूजर’ 

भारतीय बल्लेबाज के भाई ने इंस्टाग्राम के दूसरे माइक्रोब्लॉगिंग एप थ्रेड पर राहुल वैद्य को लताड़ लगाते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। विकास कोहली ने सिंगर के गानों और उनके करियर पर सवाल उठाते हुए लिखा, “बच्चे अगर आप इतनी मेहनत अपनी सिंगिंग पर कर ले, तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाएं। 

इस वक्त जहां पूरा देश भारत और पाक के बीच में चल रहे तनाव को लेकर चिंतित है कि क्या चल रहा है, इधर ये मूर्ख इंसान फेमस होने और विराट का नाम लेकर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाए, इस मिशन पर लगा हुआ है। कितना बड़ा लूजर है ये”। विराट कोहली के भाई की इस पोस्ट को क्रिकेटर के फैंस ने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है।

विकास कोहली के पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
विराट के भाई की इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भैया इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दो और उसे अच्छे से बताओ”। दूसरे यूजर ने लिखा, “100% सही बोला है आपने”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “एकदम राइट सर”।

आपको बता दें कि बीते दिन भी राहुल वैद्य ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ये खबर थी कि तीन फैंस ने विराट कोहली के कटआउट के सामने एक बकरी की बलि दी, जिसे शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, “जो जोकर है वह हमेशा जोकर ही रहता है। ये बहुत ही मेसअप है”। इसके साथ ही पोस्ट को उन्होंने हैशटैग देते हुए लिखा, दो कौड़ी के जोकर्स”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *