महेंद्रगढ़ में सीएम सैनी की धन्यवाद रैली, 152 करोड़ 87 लाख 92 हजार रुपये की परियोजनाएं करेंगे लोकार्पण!

हरियाणा: महेंद्रगढ़ उपायुक्त ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंडाल में पेयजल, कूलर, पंखों व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पंडाल में वीआईपी, मीडिया, आमजन व महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं।

महेंद्रगढ़ के महाविद्यालय खेल मैदान में होने वाली धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दोपहर बाद 3:30 बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। मुख्य मंच से 200 मीटर की दूरी पर कॉलजे मैदान में ही हैलीपेड बनाई गई है जहां से गाड़ी के माध्यम से सीएम मंच तक पहुचेंगे। मुख्यमंत्री के शैड्यूल के अनुसार तीन घंटे का समय महेंद्रगढ़ में रहेंगे तथा शाम 6:30 बजे हेलीपैड से सीधे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

आयोजकों की ओर से 44 डिग्री तापमान को ध्यान में रखते हुए आयोजकों की ओर से पंडाल में 15 बड़े कूलर 50 से अधिक पंखे भी लगाए गए हैं। मुख्य मंच पर सीएम की कुर्सी के अलावा 31 मंत्रियों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों व पार्टी के पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच पर चार बड़ी एलईडी भी लगाई हैं।

वहीं, हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर मंच के सामने पेंटिंग भी तैयार की गई है। रैली में आने वाले महिला-पुरुषों के लिए छह हजार कुर्सियां लगाई हैं जबकि दो हजार कुर्सी अतिरिक्त भी रखी गई हैं जिनका जरूरत के समय प्रयोग किया जा सकता है। जिले के अधिकारियों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

वहीं, पंडाल में ही तीन-तीन अलग पार्टेशन में आमजन के बैठने की व्यवस्था रहेगी। रैली स्थल से कुछ ही दूर राजकीय महिला महाविद्यालय व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के मैदानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रैली स्थल पर भाजपा की ओर से कृष्ण कुमार, राजदीप, सुनील देव, रैली के सह संयोजक सुनील अग्रवाल व इंद्रपाल यादव को व्यवस्थाएं बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *