इस्राइल पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा के साथ कई दबाव बना रहे हैं कि, वो गाजा में अपना विध्वंसक हमला रोके और मानवीय सहायता पहुंचने में रोक न लगाए। इन सब के बीच इस्राइली सैनिक गाजा पट्टी में तबाही मचा रहे हैं, जानकारी के मुताबिक, इस्राइल के हमले में 60 लोगों की मौत हो गई है।
इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी में हवाई हमला लगातार जारी है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रात भर और मंगलवार तक गाजा पट्टी में इस्राइली हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं। इस्राइल ने हाल के दिनों में इस क्षेत्र में एक और बड़ा हमला किया है, जिसमें कहा गया है कि इसका उद्देश्य हमास की तरफ से बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को वापस लाना और आतंकवादी समूह को नष्ट करना है।
उत्तरी गाजा में 22, दीर अल-बलाह में 13, खान यूनिस में 10 की मौत
मामले में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में दो हमलों में एक परिवार के घर और एक स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 22 लोग मारे गए, जिनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे। वहीं अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, केंद्रीय शहर दीर अल-बलाह में एक हमले में 13 लोग मारे गए, और पास के नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक और हमले में 15 लोग मारे गए। जबकि नासेर अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस में दो हमलों में 10 लोग मारे गए।
इस्राइली सेना हमले पर नहीं की कोई टिप्पणी
फिलहाल, इस्राइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, जिसका कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराती है क्योंकि यह समूह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में काम करता है।
इस्राइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव
बता दें कि, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इस्राइल के ऑपरेशन गिदोन चैरियट के तहत गाजा में विस्तारित सैन्य अभियानों की निंदा की है। यूरोपीय नेताओं ने गाजा में इस्राइल के प्रतिबंधों और पश्चिमी तट में बस्तियों के विस्तार की आलोचना की और धमकी दी कि अगर इस्राइल ने अपना आक्रमण नहीं रोका तो प्रतिबंधों समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी।