फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का काम चल रहा था। तभी बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार लोग दब गए जिसमें दो महिला और दो पुरुष शामिल थे। इस पूरे हादसे में इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई तो दो मजदूरों का इलाज अभी किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं मौके पर काम करने वाले मजदूर ने जानकारी दी कि जब मजदूर नीचे काम कर रहे थे तो मिट्टी का हिस्सा नीचे जा गिरा और मजदूर उसमें दब गए। मौके पर काम करने वाले मजदूर की मानें तो इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई है और घायल मजदूरों का उपचार किया जा रहा है।