सिनेमाघरों में रिलीज हुई Vijay Sethupathi की मास्टरपीस ‘ऐस’, दर्शकों के दिलों पर हिट हुई या फेल?

महाराजा के बाद एक बार फिर विजय सेतुपति सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। इस बार उन्होने बोल्ड कन्नन बनकर बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। फिल्म आज यानी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को देखकर जनता ने अपना क्या फैसला सुनाया है, चलिए आपको बताते हैं।

विजय सेतुपति ने 2025 की शुरुआत एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से कर दी है। ऐस इन तीनों जॉनर को एक साथ लाने वाली फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने लोगों के बीच खूब उत्सुकता बढ़ाई थी। दो साल में बनकर तैयार हुई तमिल फिल्म ऐस का निर्देशन अरुमुगा कुमार ने किया है।

सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया है। अब जानते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है? चलिए आपको सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन के बारे में बताते हैं।

विजय और योगी बाबू की केमिस्ट्री लाजवाब
एक यूजर ने विजय सेतुपति की फिल्म ऐस को 5 में से तीन रेटिंग दी है। एक यूजर ने कहा, “ऐस 3/5 एक मजेदार, एक्शन, हंसी का दंगा है जिसमें कोई दिखावा नहीं है क्योंकि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इसमें कोई लॉजिक तर्क नहीं है और ह्यूमर पूरे समय चलता रहता है। विजय सेतुपति और योगी बाबू के बीच एक बेहतरीन केमिस्ट्री है।

वन-लाइनर और कॉमेडी बेहतरीन है। कोई अश्लीलता या हिंसा नहीं, यह टाइम पास मनोरंजन की तलाश करने वाले परिवारों के लिए एकदम सही है। अरुमुगुकुमार ने फिल्म को शानदार तरीके से पैक किया है और इसमें कोई भी सुस्त पल नहीं है। रुखमणि इस भूमिका के लिए बढ़िया हैं। सैम सी ऐस का म्यूजिक शानदार है। कुल मिलाकर यह इस वीकेंड देखने लायक है।”

एक यूजर ने कहा, “ऐस का पहला रिस्पॉन्स ब्लॉकबस्टर है। फर्स्ट हाफ में सुपर कॉमेडी और सेकंड हाफ में शानदार थ्रिलिंग चोरी। विजय सेतुपति ने रुखमणि वसंत और योगी बाबू के साथ कमाल कर दिया।”

इसी तरह कई यूजर्स ने इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बताई है। लोग इसे शानदार फिल्म बता रहे हैं। अब देखना होगा कि पहले दिन यह फिल्म कितना कमा पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *