पंजाब मेल एक्सप्रेस के आते ही ट्रैक पर लोहे का मंजा रख भागा आरोपी…

पंजाब में बठिंडा में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम हुई है। पंजाब के बठिंडा रेलवे ट्रैक पर लोहे का मंजा रखा गया था।

पंजाब में बठिंडा में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम हुई है। पंजाब के बठिंडा रेलवे ट्रैक पर लोहे का मंजा रखा गया था। ट्रैक पर मंजा रख कर पंजाब मेल को पलटाने की कोशिश की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, जब पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन मानसा से चलकर बठिंडा ट्रैक पर पहुंच रही थी, तभी ट्रेन के ड्राइवर की नजर दूर से ट्रैक पर रखे संदिग्ध वस्तु पर पड़ी। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि किसी ने जानबूझकर लोहे का मंजा ट्रैक पर रखा था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। आरोपी की पहचान मानसा निवासी लाली सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जीआरपी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी मंशा क्या थी। यह किसी मानसिक असंतुलन का मामला है या कोई बड़ी साजिश। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और ड्राइवर की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *