मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने छोड़ी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता; किए कई हैरतअंगेज खुलासे

लोगों का जब अपने काम में मन नहीं लगता है या फिर परेशान होने लगते हैं तो नौकरी छोड़कर सूकुन की तलाश करते हैं। ये सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं होता है, कभी-कभार ग्लैमरस जिंदगी जीने वाले लोग भी ऐसे कदम उठा लेते हैं।

मिस इंग्लैंड ने बताई अंदर की बात
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मिस इंग्लैंड का खिताब जीत चुकी मिल्ला मैगी ने मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट को छोड़ दिया है। शो छोड़ने के पीछे मैगी ने जो तर्क दिया है, उसे सुनकर लोग चौंक गए।

भारत में आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता को छोड़ने के बाद मिल्ला मैगी ने आयोजकों पर शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शोषण की वजह से उन्हें ये काम वेश्या जैसा लग रहा है। हालांकि, प्रतियोगिता छोड़ने के बाद पहली बार में उन्होंने अपने फैसले के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।

प्रतियोगिता में क्यों लिया था भाग?
द सन से बात करते हुए मिल्ला मैगी ने कहा कि वह इस कॉन्टेस्ट में बदलाव लाने के लिए गई थीं। लेकिन, उन्हें सिर्फ प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बैठना पड़ा, जिस वजह से उन्हें वेश्या जैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि इसलिए वो अब प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हैं।

मिल्ला मैगी ने कहा, “मिस वर्ल्ड में भी यही मूल्य होने चाहिए, लेकिन यह पुराना हो चुका है और अतीत में अटका हुआ है। उन्होंने मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया।” बता दें, 7 मई को मैगी प्रचार कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद गई थीं और 16 मई को व्यक्तिगत कारण बताते हुए प्रतियोगिता को छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि अमीर पुरुष प्रायजकों के सामने परेड किए जाने के बाद बोलने का फैसला किया था। मैगी ने यह भी कहा कि प्रतियोगिता के दौरान भारी मैकअप करने और सुबह से रात तक गाउन में रहने का निर्देश दिया गया था।

किसका मनोरंजन करने के लिए कहा गया?
उन्होंने कहा कि छह मेहमानों की प्रत्येक टेबल पर दो लड़कियां थी और हमसे उम्मीद की जाती थी कि हम पूरी शाम उनके साथ बैठें और उनका धन्यवाद करने के लिए मनोरंजन करें। उन्होंने कहा, “यह बहुत गलत है, मैं लोगों के मनोरंजन के लिए यहां नहीं आई हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *