8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी पर Karun Nair ने दिया पहला रिएक्‍शन

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की। करुण नायर की 8 साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई, जिस पर कर्नाटक के बल्‍लेबाज ने खुशी जताई।

करुण नायर ने कहा कि वो बेसब्री से बुलावे का इंतजार कर रहे थे क्‍योंकि पिछले एक-डेढ़ साल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। 33 साल के नायर ने कहा कि वो भाग्‍यशाली महसूस कर रहे हैं और लंबे समय बाद वापसी पर उन्‍हें गर्व है।

नायर ने क्‍या कहा

करुण नायर ने 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उन्‍होंने 2024-25 सीजन में रनों का अंबार लगाया। नायर ने दिल्‍ली कैपिल्‍टस की जीत के बाद कहा, ‘बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पिछले एक-डेढ़ साल में काफी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है। मैंने अपनी प्रक्रिया को समान रखा, जो मेरे लिए कारगर साबित हुई।’

याद दिला दें कि नायर को 2017 में राष्‍ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था जबकि कुछ समय पहले ही वो टेस्‍ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने थे। उन्‍होंने कहा, ‘वापसी करके खुश हूं। अपने चयन के बारे में बेसब्री से इंतजार था। कई करीबियों के फोन कॉल आए और खूब मैसेजेस मिले।’

करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर ने 2024-25 में विदर्भ को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्‍होंने 9 मैचों में चार शतक की मदद से 863 रन बनाए। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में नायर ने केवल 8 पारियों में पांच शतक के दम पर 779 रन बनाए, जिसकी मदद से राष्‍ट्रीय टीम में उनकी वापसी हुई।

दिल्‍ली की जीत पर नायर की राय

दिल्‍ली कैपिटल्‍स भले ही आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन उसने अपने अभियान का विजयी अंत किया। दिल्‍ली ने पंजाब को 3 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। नायर ने कहा कि नतीजे दर्शाते हैं कि उनकी टीम अच्‍छी थी।

उन्‍होंने कहा, ‘जीतकर अच्‍छा महसूस हो रहा है। हम इस जीत के हकदार थे। हमने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं किया। मगर आज दिखा कि हमारी टीम अच्‍छी है, जिसके कुछ मैच खराब रहे। मैं गेंद पर अच्‍छी तरह प्रहार कर रहा था। काफी रन बनाकर आईपीएल खेलने आया था। मैं विश्‍वास से भरा था। मैंने कुछ शॉट्स बहुत जल्‍दबाजी में खेले। कोच ने कहा कि समय लो और फिर बडे़ शॉट खेलो। मैंने ऐसा किया और सफलता पाई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *