सिल्वर स्क्रीन पर लेजेंडरी म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे Neil Nitin Mukesh? 

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने दादाजी और मशहूर सिंगर मुकेश की जिंदगी पर बन रही बायोपिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नील पिछले दो साल से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। मुकेश का निधन 1976 में हुआ था, जब नील सिर्फ 5 साल के थे। नील ने न्यूज18 शोशा से खास बातचीत में बताया कि उन्हें अपने दादाजी की ज्यादा यादें नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी दादी और पिता नितिन मुकेश से उनकी कहानियां सुनी हैं।

कौन निभाएगा मुकेश का किरदार?
नील ने कहा कि उनके पिता नितिन मुकेश का मानना है कि वह अपने दादाजी का किरदार निभाने के लिए सबसे सही हैं। लेकिन नील का कहना है कि वह इस रोल को खुद निभाने से हिचक रहे हैं। उन्होंने बताया, “मुझे लगता है कि मैं उनके किरदार को निभाने के बजाय इस कहानी को प्रोड्यूस करने में ज्यादा बेहतर रहूंगा। मैं चाहता हूं कि उनकी जिंदगी की कहानी को सही तरीके से दिखाया जाए।” नील का मानना है कि मुकेश की जिंदगी की कहानी आज की पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए, क्योंकि यह एक आम इंसान की प्रेरणादायक यात्रा है जिसने अपने सपनों को सच कर दिखाया।

मुकेश के बारे में…
मुकेश एक मशहूर प्लेबैक सिंगर थे, जिन्होंने अपनी जादुई आवाज से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई थी। नील ने कहा कि वह अपने दादाजी की कहानी को पर्दे पर लाने का सपना देखते हैं, ताकि लोग उनकी मेहनत और कामयाबी को जान सकें। नील की फैमिली भी इस बायोपिक को लेकर काफी एक्साइटेड है और चाहती है कि यह फिल्म जल्द बने।

नील नितिन मुकेश की फिल्में..
नील ने अपने करियर में ‘जॉनी गद्दार’ और ‘न्यूयॉर्क’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई म्यूजिकल सीरीज ‘हाय जुनून’ में नजर आए, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस, सुमेध मुदगलकर और सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे भी हैं। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। नील की यह बायोपिक उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *