10 अक्टूबर को दिल्ली की मशहूर संस्था – रेखा द डीवा ने अभिनेत्री रेखा के जन्मदिन पर एक शानदार जश्न का आयोजन किया। 2006 में स्थापित यह संस्था लगातार हर साल एक नए अंदाज में कार्यक्रम पेश करती आ रही है। इस बार दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में संवेदना सोसायटी के दिव्यांग बच्चों को रैंप पर उतारा, मोटिवेशनल सेशन, स्टोरी टेलिंग के द्वारा उनके मनोबल को बढ़ाया और उन्हें शिक्षा संबंधित सामग्री और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए सीमा चोपड़ा, निशा कौशिक, कविता शर्मा को उनके विशिष्ट उपलब्धियों के लिए वुमन पावर पुरस्कार से सम्मानित किया गया! और कार्यक्रम में शामिल मीडिया जगत की सम्माननीय अतिथि श्री विपिन कुमार फाउंडर चीफ एडिटर नेशनल एक्सप्रेस , श्री अनिल अरोरा उप संपादक, राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर , श्री समीर मैहर प्रेसिडेंट ऑफ नृत्यांजली, पूर्ण चन्द्र किशन आई ए एस ऑफिसर, संतोष टंडन टीवी होस्ट को गेस्ट ऑफ हॉनर से सम्मानित किया गया!

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पद्मश्री गीता महालिक, श्री विजय श्रीवास्तव डॉ अनीता श्रीवास्तव फाउंडर ऑफ के एल सहगल अवार्ड, रेखा द डीवा के संस्थापक श्री ऋषभ शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमित शर्मा और फैशन डिजाइनर शैरी, केशव तोमर, पूजा शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मीनू सिंह, मनोज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और फाइव सेंस, नारी शक्ति ग्रुप , नृत्यांजलि, रिदम एंड ब्लिस और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिमन्यु श्रीवास्तव की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम को गति प्रदान की, बिग एफ एम 92.7 को मशहूर रेडियो जॉकी सपनो की रानी आकृति और सौरभ ने अपनी शानदार पेशकश से एक अलग ही समा बांध दिया!

साथ ही आर जे आकृति को गेस्ट ऑफ हॉनर से भी सम्मानित किया और फेमस यू ट्यूबर कंचन पटवा, तान्या कोरियोग्राफर, लक्ष्मी ने अभिनेत्री रेखा को एक उनके हिट नंबर पर ट्रिब्यूट देकर शाम को यादगार बना दिया और अंत में निशा कौशिक, बीना बिष्ट के एक शानदार फैशन शो में विनर श्वेता और मोना रावत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया मंच का संचालन मीनू शर्मा ने सफलतापूर्वक किया