Edgbaston के आंकड़ों ने की हवा टाइट, आपदा को अवसर में बदल सकते हैं Shubhman Gill

लीड्स टेस्‍ट में 5 विकेट से हार के बाद अब भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट के लिए बर्मिंघम पहुंच गई है। 5 मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम की नजर अगले मैच में हर हाल में वापसी करने पर होगी। दूसरी ओर बेन स्‍टोक्‍स इस टेस्‍ट को जीतकर अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेंगे।

गिल रच सकते हैं इतिहास

हालांकि, एजबेस्‍टन के आंकड़ों ने भातरीय टीम की हवा टाइट कर दी है। अगर इसका सकारात्‍मक पहलू देखें तो नए टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल को जीत का खाता खेलने के साथ ही इतिहास रचने का मौका भी दिया है। दरअसल, Edgbaston में भारतीय टीम ने अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीता है।

58 साल से खेल रही टेस्‍ट

टीम इंडिया ने 1967 में इस मैदान पर पहली बार टेस्‍ट खेला था। 58 साल में भारतीय टीम इस मैदान पर 8 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को जीत नसीब नहीं हुई। 7 में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा और 1 मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2022 में इस मैदान पर टेस्‍ट मैच खेला था। साथ ही 1986 में मुकाबला ड्रॉ कराया था।

2022 में बुमराह थे कप्‍तान

2022 में जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम को इंग्‍लैंड ने 7 विकेट से रौंदा था। इस मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था। दोनों ही प्‍लेयर 2 जुलाई से होने वाले मैच में भी भारतीय प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा हो सकते हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्‍ट के लिए आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह दूसरे टेस्‍ट से बाहर रह सकते हैं।

एजबेस्‍टन में भारत का टेस्‍ट प्रदर्शन
जुलाई 1967: भारतीय टीम 132 रन से हारी।
जुलाई 1974: भारत पारी और 78 रन से हारा।
जुलाई 1979: भारत पारी और 83 रन से हारा।
जुलाई 1986: मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।
जुलाई 1996: भारतीय टीम 8 विकेट से हारी।
अगस्‍त 2011: भारत पारी और 242 रन से हारा।
अगस्‍त 2018: भारतीय टीम 31 रन से हारी।
जुलाई 2022: टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली।

2022 में जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम को इंग्‍लैंड ने 7 विकेट से रौंदा था। इस मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था। दोनों ही प्‍लेयर 2 जुलाई से होने वाले मैच में भी भारतीय प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा हो सकते हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्‍ट के लिए आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह दूसरे टेस्‍ट से बाहर रह सकते हैं।

एजबेस्‍टन में भारत का टेस्‍ट प्रदर्शन
जुलाई 1967: भारतीय टीम 132 रन से हारी।
जुलाई 1974: भारत पारी और 78 रन से हारा।
जुलाई 1979: भारत पारी और 83 रन से हारा।
जुलाई 1986: मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।
जुलाई 1996: भारतीय टीम 8 विकेट से हारी।
अगस्‍त 2011: भारत पारी और 242 रन से हारा।
अगस्‍त 2018: भारतीय टीम 31 रन से हारी।
जुलाई 2022: टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *