PWD मुख्यालय में एक दर्जन महिला कर्मियों ने बाहरी व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के एक संवेदनशील मामले ने तूल पकड़ लिया है, जहां विभागीय कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मियों ने कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न, अभद्र टिप्पणियों और कार्य में बाधा उत्पन्न करने की गंभीर शिकायतें दर्ज कराई हैं।

प्रदेश कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री मनीष कुमार शुक्ला द्वारा प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को संबोधित एक पत्र में बताया गया है कि श्री आशीष दीक्षित नामक व्यक्ति द्वारा विभागीय महिला कर्मचारियों के प्रति अभद्र एवं मानहानिपूर्ण भाषा का प्रयोग सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त व्यक्ति कार्यालय परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर विभागीय कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है तथा स्थानांतरण की धमकी देता है।

कर्मचारी संघ ने यह भी आरोप लगाया है कि दीक्षित अक्सर विभागीय रिकॉर्ड और गोपनीय सूचनाओं की मांग करते हैं, और जब उनसे सवाल किया जाता है तो तंज कसते हैं।

संघ ने मांग की है कि महिला अस्मिता और शासकीय कार्यों की शुचिता की रक्षा के लिए श्री आशीष दीक्षित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाए तथा उन्हें कार्यालय परिसर में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाए।

कर्मचारी संघ ने इस प्रकरण को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए इसे सरकार और शासन की छवि के लिए हानिकारक कहा है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

संघ ने प्रमुख सचिव को संबोधित अपने पत्र की प्रतिलिपि विभिन्न उच्चाधिकारियों को भी भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *