पूर्व NSG कमांडो और BJP नेता सुरेंद्र सिंह अब उतरेंगे कार्पोरेट जगत में…

मां भारती का वो सपूत जिसने 2008 के मुंबई हमले में आतंकियों के चीथड़े उड़ा डाले थे, वो नेता जिसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 40 हज़ार से अधिक वोट पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी , कारगिल का वो हीरो जिसकी हिम्मत और हौसले की दाद लोग आज तक देते हैं , हम बात कर रहे हैं पूर्व NSG कमांडो और BJP नेता सुरेंद्र सिंह की…

 सुरेन्द्र सिंह...भारतीय सेना के ऐसे जुझारू कमांडो जिन्होंने कारगिल युद्ध , ऑपरेशन पराक्रम , ऑपरेशन सद्भावना, ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो में हिस्सा लिया और कांगो में ऑपरेशन नॉर्थ नाइट फाइनल मिशन का हिस्सा रहे । वे 2008 के मुंबई हमलों के दौरान एनएसजी कमांडो टीम का हिस्सा थे । उन्होंने मुंबई  हमले  में  अपनी  जान पर  खेलकर  सैकड़ों लोगों की जान बचाई और दो आतंकियों को मौत के घाट उतार डाला.  इसके लिए उन्हें कई  पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया...लेकिन ऐसे देशभक्त के साथ भी राजनीति हुई। 

सेना छोड़ने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने उन्हें 19 महीने तक पेंशन के लिए इधर-उधर दौड़ाया। उन्होंने आप पार्टी से संपर्क किया जिसने उनका मुद्दा उठाया और सुनिश्चित किया कि उन्हें उनका हक मिले और साथ ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए विधायक सीट की पेशकश की गई जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। ​

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कमांडो सुरेन्द्र सिंह को 2013 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया गया । कमांडो को दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के करण सिंह तंवर को 355 वोटों से हराकर सीट जीती ।

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्होंने 40133 वोट पाकर सीट जीती, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के करण सिंह तंवर को 28935 वोट मिले।
जिस पार्टी से कमांडो सुरेंद्र सिंह दो बार के विधायक रहे भ्रष्टाचार की खबरें आने पर और इसका सबूत मिलने पर कमांडो ने तुरंत ही आप पार्टी को छोड़कर ईमानदारी का एक और सबूत पेश किया । कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर सीट बेचने के भी आरोप लगाए.

अब ये देशभक्त अपनी ईमानदार छवि के साथ कार्पोरेट जगत में उतर रहा है। लॉजिस्टिक्स और मीडिया जगत की अग्रणी कंपनी amaze solutions के साथ कमांडो सुरेंद्र सिंह बतौर डायरेक्टर जुड़ रहे हैं ।
Amaze Solutions का काम इस वक्त देश के 11 राज्यों में फैला हुआ है।
तकरीबन 2000 कर्मचारियों के साथ अमेज ने लॉजिस्टिक्स में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।
इसके फाउंडर रितेश शरण श्रीवास्तव ने कहा कि कमांडर सुरेंद्र सिंह का बोर्ड ऑफ मेंबर्स में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है।
ये देखना दिलचस्प होगा कि देश के लिए पराक्रम दिखाने वाले कमांडर सुरेंद्र सिंह अब उद्योग जगत क्या नया करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *