विजया अपार्टमेंट के मंदिर प्रांगण में विजया परिवार की महिलाओं ने हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिर समिति की महिलाओं ने इस उत्सव में मेंहदी लगाने से लेकर सावन के झूलो के इंतजाम RWA के साथ मिल कर किया था। रंगारंग कार्यक्रम में कजरी गायन और सोसाइटी की महिलाओं ने पारंपरिक गीतों का आनंद लिया।
इस आयोजन मे स्वाति,आरती, दीप्ति, चित्रा, पूनम, वीना, अंजली, रश्मि, जयश्री ,श्रुति, प्रीति, मधुलिका, सपना, सुधा, रचना त्यागी, आभा,प्रिया, मानसी, अंजलि जायसवाल और अन्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।